कोई मेरी ज़िन्दगी में प्रवेश करना चाहता है। | अमन कुमार ए० ई०

वो एक एक बूंद
मुझे एहसास कराती रही
कोई है जो कुछ कहना चाहता है
मेरे संग पल दो पल रहना चाहता है
चाहता है चाहना मुझको यूं ही
बिन बतलाए बिन छुपाए
यूं ही एक मनमोहक अंदाज में
बातों को करते रहना चाहता है
इन वर्षा की बूंदों की तरह 
हर घड़ी हर मौसम
अपना स्वभाव बदलकर
मेरे जीवन में प्रवेश
करना चाहता है
चाहता है मुझको हंसाना रुलाना
कुछ सीख सिखलाना
जो गम हृदय में संजोए है
कई सभ्यताओं से
आज उनको बतलाना चाहता है
कोई मेरी ज़िन्दगी में
प्रवेश करना चाहता है

@Aman Kumar AE

Comments

Popular posts from this blog

KEEP WRITING | Writing Contest | Enlivening Emotions

The Fault in our Society : He & They

आखिरी फोन का इंतजार | मनकेश्वर महाराज भट्ट | Enlivening Emotions