#अनलॉक 1.0 से कोरोना भी पस्त (व्यंग) - मनकेश्वर महाराज "भट्ट" रामपुर डेहरू , मधेपुरा , बिहार कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और घरेलू कारावास से लंबे अंतराल के बाद आखिरकार अनलॉक 1.0 के द्वारा छुटकारा मिल ही गया।वायरस से ना केेेवल बच्चे बल्कि बूढ़े भी परेशान थे , वही इस वायरस ने युवाओं के तो मानो पंख ही काट गए थे। कई नियमों की बंदिश होने केे बाद भी पुलिस के डंडे , सहना बहुत कष्टपूर्ण था।जो युवा अपने वोट से आनेवाले सरकार की नींव रखते थे , उसे डंडे के डर से घर मे रहने को विवश करना , ऐसा आभास करा रहा था की सरकार को अगले चुनाव नहीं जितने। वही डंडेधारियों का हाल तो सरपट खराब था धूप में ड्यूटी , और यदि ढिलाई हुई तो संक्रमण का खतरा साथ ही सरकार की ए० सी० युक्त भाषण - "अगर संक्रमण बढ़ा तो स्थानीय प्रशासन होंगे जिम्मेदार"! इससे भी ज्यादा सरकार की हवाई बातें तो आम जनता को हवा दे रही थी जैसे घर में फ़ंखा भी ना हो और मजा ए० सी० का आ रहा हो। आम जनता को केवल हर दिन सरकार की घोषणाएं ही सुनाई दे रही थी ,, तो वहीं... दूसरी और कोरोना का दंश , जो रात की नींद हराम कर रही थी। सरकार की र...