कोरोना गजल - ज़िया बागपति शायर | Enlivening Emotions

ये छुवा छूत की बीमारी  है इसकी  चैन  को तोड़ो तुम 
इससे उससे मिलना-जुलना कुछ दिन यारों छोड़ो तुम 

डाक्टरों ने जो बतलाया उन  बातों  का ध्यान करो 
जो भी है क़ानून नियम उन सब का तुम सम्मान करो 

घर से बाहर निकलोगे तो   बीमारी  ये   फैलेगी 
एक ज़रासी लापरवाही जान   तुम्हारी ले लेगी 

घर में  रह कर करो इबादत घर में पूजा पाठ करो 
रब की मर्ज़ी यही है अब तो घर में रह कर ठाठ करो 

कोरोना की इस आफत से या रब छुटकारा दे दे 
हम से जो तूने  छीना वह  इक इक पल प्यारा दे दे।

      ज़िया बागपति शायर
        रिपोर्ट-विपुल जैन

Comments

Popular posts from this blog

KEEP WRITING | Writing Contest | Enlivening Emotions

This is My Life by me | (One Million Provoking Thoughts by Anonymous)