उड़ती पतंग सा था मैं । रोहित कुमार

उड़ती पतंग सा था मैं,
डोर से दूर, गुम होकर रह गया मैं,,
बहती हवा सा था मैं,
थम सा गया हूं, खुद में ही मैं,,
फिरता था पंछी बन मैं,
रुक ही गया, रुख उसका देख मैं,,
एक चंचल सा भंवरा था मैं,
मुरझा गया, पत्तों के जैसे मैं,,
चमकता सितारा सा था मैं,
हो गया एक गुमनाम मुसाफिर मैं,,
जो था..., न हूं...., ना रहूंगा मैं,
जो हूं...., ना था...., ना रहूंगा मैं।

@रोहित कुमार

Comments

Popular posts from this blog

The Fault in our Society : He & They

This is My Life by me | (One Million Provoking Thoughts by Anonymous)